पीएनबी का एटीएम चोरी, एटीएम मे थी 13 लाख से ज्यादा की नकदी, सीसीटीवी फुटेज भी ले गए लुटेरे
मंडी डबवाली ------आखिर सेवा सुरक्षा सहियोग के नाम का नारा बुलंद करने
वाली पुलिस एक बार फिर परस्त नजर आई , ऐसे मे व्यस्त क्षेत्र मे से एटीएम
मशीन उखाड़ कर लुटेरो ने डबवाली पुलिस की गश्त व चौकसी के दावो पर सिवालिया
निशान लगा दिया है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व डबवाली मे किलियांवाली
इलाके से एचडीएफसी बैंक का एटीएम भी लुटेरे उखाड़ ले गए थे । इस के अलावा
स्टेट बैंक आफ पटियाला के एटीएम मे लूट हो चुकी है। लूटेरे पिछले दिनो डिंग
मे भी एक एटीएम उखाड़ कर ले गए थे। इन वारदातो का अभी तक कोई सुराग नही
लगा और अब लुटेरों ने शहर के मुख्य इलाके से एटीएम चोरी कर जहां पुलिस को
चुनौती दे दी है वही डबवाली मे हुई ताजा वारदात ने पुलिस की रात्री गश्त व
कड़ी सुरक्षा के दावों की भी पूरी तरह से कलई खोल दी है।
मंडी डबवाली के सिरसा रोड पर स्तिथ पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को लुटेरे
उखाड़ ले गए। एटीएम को लुटेरे उखाड़ कर ले गए इतना ही नहीं बैंक मैनेजर के
अनुसार उसमे 13 लाख 89 हजार 300 रुपए भी थे, फ़िलहाल सिटी पुलिस जाँच में
जुटी है लेकिन शायद जाँच महज जाँच का विषय बन कर रह जायगी क्योंकि लुटेरो
की शात्राना चाल इतनी पहनी की वो साथ सीसीटीवी कमरे की पूरी फूटेज भी साथ
ले गए और वहीँ फिंगर प्रिंट अधिकारी की माने तो कोई भी सुराग चोर छोड़कर कर
नहीं गए जिसके कारण कोई सुराग जुटाया जा सके
जानकारी के अनुसार ठीक रात 10 बजे पीएनबी का एटीएम उसका गार्ड बंद करके
अपने घर गे लेकिन अगली सुबह जब वह 8 बजे एटीएम पर पहुंचा तो वहा छटर का
ताला टुटा हुआ था और अंदर से एटीएम मशीन भी गायब थी
वारदात के वक्त
एटीएम रूम में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था लेकिन उसमे क्लोज सर्किट
कैमरे पर चोरो ने काले रंग की स्प्रे कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले
चोरों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नेशनल हाई वे पर स्तिथ होने के
कारण बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही को देखते हुए पीएनबी ने एक एटीएम
लगाया था, लेकिन रात के समय में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया था।
वहीँ डीएसपी सत्यपाल ने बताया की पुलिस जाँच कर रही है और सुराग जुटाने की भरपूर कोशिस की जा रही है
पुलिस
भंले ही अब जाँच करने का दावा कर रही है लेकिन डबवाली में पुलिस एक बार
फिर सवालों के घेरे में आ गयी है इससे पहले भी 3 बैंको पर लुटेरे अपना
सिक्का ज़माने में पुलिस की आँखों में धुल जोंझ कर कामयाब रहे है और पुलिस
महज जाँच के विषय में अटकी रहती है