Monday 25 August 2014

छात्र को बस ने कुचला
मंडी डबवाली-=-=-=
 मंडी डबवाली के बस स्टैंड के नजदीक गोल चौक के पास एक निजी बस के निचे आने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।वहीँ मृतक छात्र की पहचान बूटा सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के तौर पर निवासी डबवाली गाँव के रूप में हुई है छात्र मंडी डबवाली में सरकारी सीनियर सेकंड्री स्कूल में 12 वी कक्षा का छात्र था और आज वह सुबह घर से जल्दी निकला और एक निजी बस में चढ़ डबवाली शहर आ रहा था की रस्ते में गोल चोक के पास चालक ने जब अचानक गाड़ी को रोका तो वह निचे गिर गया जिससे उसके सिर में गहरी चौटे आई और उसकी मौत हो गई

वहीँ जांच अधिकारी कैलाश ने बताया की उन्होंने मृतक छात्र बूटा सिंह के दोस्त मनजोत के बयानों के आधार पर इत्फाकिया मौत की कार्रवाही की है फिलहाल सिटी थाना पुलिस लापरवाह बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया

Saturday 23 August 2014

सब्जी मंडी बनी समस्याओ की मंडी, सुविधाओ का टोटा, सब परेशान

मंडी डबवाली -=-=-=
मार्किट कमेटी के अधिकारियों की कथित अनदेखी के चलते मंडी डबवाली की सब्जी मंडी में रखरखाव की कमी, सफाई अव्यवस्था व बरसाती पानी की निकासी का पर्याप्त प्रबंध न होने के चलते गंदगी व बदबू का माहौल है जिसमें आवारा पशु व सूअर विचार कर सब्जी मंडी के दुकानदारों व आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
  सब्जी मंडी की खस्ता हालत को  देखते  हुए इसे अगर समस्याओं की मंडी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। पानी की निकासी व सफाई न होने के कारण मौसम की गत सप्ताह हुई बरसात के बाद मंडी में बरसाती पानी के भराव ने कीचड़ का साम्राज्य बना दिया है जिससे सब्जी मंडी के दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं में रोष है।

गौरतलब है कि सब्जी मंडी की नियमित सफाई के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं है जिस कारण जहां-तहां गली-सड़ी सब्जियों व फूस के अंबार लगे रहते हैं तथा इनमें से उठती सड़ांध से सब्जी विक्रेताओं व क्रेताओं को बेहद परेशानी झेलनी पड़ती है सब्जी मंडी में सड़कें टूटी-फूटी हालत में हैं जिस कारण हल्की सी बरसात में भी सब्जी मंडी तालाब का रूप धारण कर लेती है और पानी कई-कई दिन तक खड़ा होकर सड़ता रहता है जिसमें से तीव्र दुर्गंध उठती है।
एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। उन्होंने कहा कि वे उपरोक्त समस्याओं को लेकर कई बार मार्किट कमेटी के अधिकारियों से मिल कर समाधान करने की मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

Friday 22 August 2014

पीएनबी का एटीएम  चोरी, एटीएम मे थी 13 लाख से ज्यादा की नकदी, सीसीटीवी फुटेज भी ले गए लुटेरे
मंडी डबवाली ------
आखिर सेवा सुरक्षा सहियोग के नाम का नारा बुलंद करने वाली पुलिस एक बार फिर परस्त नजर आई , ऐसे मे व्यस्त क्षेत्र मे से एटीएम मशीन उखाड़ कर लुटेरो ने डबवाली पुलिस की गश्त व चौकसी के दावो पर सिवालिया निशान लगा दिया है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व डबवाली मे किलियांवाली इलाके से एचडीएफसी बैंक का एटीएम भी लुटेरे उखाड़ ले गए थे । इस के अलावा स्टेट बैंक आफ पटियाला के एटीएम मे लूट हो चुकी है। लूटेरे पिछले दिनो डिंग मे भी एक एटीएम उखाड़ कर ले गए थे। इन वारदातो का अभी तक कोई सुराग नही लगा और अब लुटेरों ने शहर के मुख्य इलाके से एटीएम चोरी कर जहां पुलिस को चुनौती दे दी है वही डबवाली मे हुई ताजा वारदात ने पुलिस की रात्री गश्त व कड़ी सुरक्षा के दावों की भी पूरी तरह से कलई खोल दी है।
मंडी डबवाली के सिरसा रोड पर स्तिथ पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को लुटेरे उखाड़ ले गए। एटीएम को लुटेरे उखाड़ कर ले गए इतना ही नहीं बैंक मैनेजर के अनुसार उसमे  13 लाख 89 हजार 300 रुपए भी थे, फ़िलहाल सिटी पुलिस जाँच में जुटी है लेकिन शायद जाँच महज जाँच का विषय बन कर रह जायगी क्योंकि लुटेरो की शात्राना चाल इतनी पहनी की वो साथ सीसीटीवी कमरे की पूरी फूटेज भी साथ ले  गए और वहीँ फिंगर प्रिंट अधिकारी की माने तो कोई भी सुराग चोर छोड़कर कर नहीं गए जिसके कारण कोई सुराग जुटाया जा सके
जानकारी के अनुसार ठीक रात 10 बजे पीएनबी का एटीएम उसका गार्ड बंद करके अपने घर गे लेकिन अगली सुबह जब वह 8 बजे एटीएम पर पहुंचा तो वहा छटर का ताला टुटा हुआ था और अंदर से एटीएम मशीन भी गायब थी  
वारदात के वक्त एटीएम रूम में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था लेकिन उसमे क्लोज सर्किट कैमरे पर चोरो ने काले रंग की स्प्रे कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नेशनल हाई वे पर स्तिथ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही को देखते हुए पीएनबी ने एक एटीएम लगाया था, लेकिन रात के समय में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया था।
वहीँ डीएसपी सत्यपाल ने बताया की पुलिस जाँच कर रही है और सुराग जुटाने की भरपूर कोशिस की जा रही है
पुलिस भंले ही अब जाँच करने का दावा कर रही है लेकिन डबवाली में पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी है इससे पहले भी 3 बैंको पर लुटेरे अपना सिक्का ज़माने में पुलिस की आँखों में धुल जोंझ कर कामयाब रहे है और पुलिस महज जाँच के विषय में अटकी रहती है

Tuesday 19 August 2014

दो गुटों में हुई आपसी फायरिंग में दो युवक की मौके पर मौत, बस स्टैंड पर कोहराम
MANDI DABWALI
चौटाला से तीन किलोमीटर दूर संगरिया में टिब्बी बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की रैली में गोलीबारी हो गई। इसमें दो गुटों में हुई आपसी फायरिंग में दो युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए। घटना के वक्त बस स्टैंड पर कोहराम मच गया  और दुकानदारों ने दुकानें बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।

दोपहर करीब डेढ़ बजे चौटाला हनुमानगढ़ रोड पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ केश्वानंद महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन उपरांत प्रत्याशी दिनेश बिश्नोई का काफीला निकल रहा था। जिससे दो दर्जन से अधिक वाहन कतारबद्ध होकर शहर की ओर हनुमानगढ़ रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टिब्बी बस स्टैंड पर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार कई युवकों ने काफिले में चौथे नंबर पर चल रही स्कोडा कार पर दनादन गोलियां चला दी। इससे कार चालक ने गाड़ी को डबवाली रोड की ओर मोड़ दिया लेकिन स्कोडा के आगे बाइक आ जाने  से कार बंद हो गई। इस पर हमलावरों ने कार से उतरकर सरेआम दोनों युवकों पर फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया और कार में बैठकर डबवाली की ओर भाग निकले।

Monday 18 August 2014

मंडी डबवाली के अबूबशहर के समीप अज्ञात लोगों द्वारा हिरण की हत्या  पर गुस्साए बिश्रोई समाज के लोगों का एस डी एम् कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन 
MANDI DABWALI- GS PANNU
डबवाली  के गांव अबूबशहर के समीप कल देर रात अज्ञात लोगों ने एक हिरण की हत्या कर दी। इस बात से गुस्साए बिश्रोई समाज के लोगों ने सोमवार को डबवाली मे एसडीएम द तर पर जोरदार रोष प्रर्दश्र किया और हिरण की मौत के लिए जिमेदार लोगों पर ठोस कार्यवाही की मांग की।
 बिश्रोई समाज के लोगों ने बताया कि डबवाली का इलाका वन्य संरक्षित क्षेत्र है। इस के बावजूद कुछ लोग यहां शिकार करते है। लोगों ने बताया कि कई किसानों ने प्रशासन के नियमों के विरूद्ध अपने खेतों के चारों और कुटीली तारे लगा रखी है। इन तारों मे उलझ कर भी वन्य प्राणीयों की मौत हो रही है।
रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने अबूबशहर गांव के पास एक हिरण की हत्या कर दी। इस बात का जैसे ही बिश्रोई समाज के लोगों को पता चला उन मे रोष फैल गया। बिश्रोई समाज के लोग सैंकड़ों की तदाद मे हिरण का शव लेकर एसडीएम कार्यालय आ पंहुचे और यहां प्रर्दश्र किया। इन लोगों ने बाद मे एसडीएम सतीश कुमार को ज्ञापन देकर  दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने इन लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कार्यवाही होगी और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उ