Sunday 23 March 2014

 राजकीय प्राथमिक विद्यालय

अहमद पुर दारेवाला में प्रवेश उत्सव व स्कूल प्रबन्धक कमेटी का पुनर्गठन,   और भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया



मंडी डबवाली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहमद पुर दारेवाला में प्रवेश उत्सव व स्कूल प्रबन्धक कमेटी का पुनर्गठन, कक्षा तत्परता कार्यक्रम का लोकार्पण और भगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कालुआना के पूर्व सरपंच जगदेव सहारण ने शिरकत की और अध्यक्षता स्कूल के पहले छात्र रहे देवीलाल पिलानियां ने की | इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रजल्वित कर पुष्पाजंली अर्पित करके की |  इस अवसर पर स्कूल स्टाफ द्वारा परीक्षाओ में अवल आये प्रथम, दिवितीय, व तृतीय स्थान पर आये हुए होनहार बच्चों को  ईनाम वितरित किए गए, इसके साथ ही नए आये हुए बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया
इस मौके पर बच्चों के अभिवावकों की मौजूदगी में नए सिरे से एस.एम्.सी कमेटी का पुनर्गठन किया गया व पिछले वर्ष का लेखा जोखा भी सभी को बताया गया
इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्यभार अध्यापक संदीप कुमार सतपाल सिंह ने बखूबी संभाला
इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के मुख्य अध्यापक प्रभुदयाल ने आये हुए बच्चों के अभिवावाको का आभार व्यक्त किया व शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें महान क्रांतिकारी बताते हुए उनके दिशा निर्देशों पर चलने की बात कही साथ ही बच्चों के अभिवावाको को अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने की बात कही  
  इस अवसर पर कन्या स्कूल के मुख्य अध्यापक राय सिंह, कर्ण सिंह व लडको के स्कूल से हेतराम, जोगीराम, हरमंदर कौर, सुमन रानी, जीवनदास व एस एम् सी प्रधान दलवीर सिंह और पंच मनोज कुमार, राजेश पूनियाँ, राजपाल रिवाडिया सहित बच्चों के अभिवावक भारी संख्या में मौजूद रहे  

Wednesday 5 March 2014



युवा समाज संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
मंडी डबवाली के अहमदपुर दारेवाला गाँव में पंचायत घर में युवा समाज सेवा संस्था  द्वारा  एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सामान्य अस्पताल डबवाली के एस मो एम् के भादू ने शिविर का शुभारंभ  किया व् युवाओ को बधाई दी व्  युवाओ का हाल चाल पूछते हुए प्रोत्साहित कियाइस मौके पर डा.  ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बच जाती है।
इस रक्त दान शिविर में रोहतक पी जी आई से डॉक्टरों की टीम ने रक्त को एकत्रित कर अपनी सेवाएँ प्रदान की वहीँ इस अवसर पर गाँव की पंचायत सहित कई लोगो ने रक्त दाताओ की हौंसला अफजाई की और आगे के लिए भी प्रेरित किया
वहीँ ग्रामीण आंचल के युवाओ  में रक्त दान को लेकर खासा उत्साह देख गया व् सभी ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया |इस  शिविर में कुल  42 लोगो ने रक्तदान किया।
एस एम् ओ डॉक्टर भादू ने रक्तदान करने वाले युवाओं को हालचाल पूछते हुए प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान का अनुभव बताकर रेगूलर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। इसके लिए जो व्यक्ति दान करता है
वहीँ इस अवसर पर सरपंच बलविंदर सिंह गिल ,सरपंच रणजीत सिंह सावंतखेडा, रामस्वरूप पटवारी ,पूर्व सरपंच अजैब सिंह पन्नू ,सूरजभान पिलानियां,  अनिल कालड़ा ,एम् एम् धवन ,दौलत राम धांधल ,किशोर सहोत्रा ,केवल राम
युवा समाज सेवा क्लब के प्रधान दीपक सहोत्रा ,कार्यकारी अधक्ष अशोक कुमार मांगेराम , विनोद धांधल ,रोहित , राय सिंह ,कुलदीप सहोत्रा ,रवि कान्त ,महेंदर सहोत्रा ,जगपाल ,संदीप जोगपाल . पवन राय सिख ,बिट्टू ,जसकरण पन्नू ,मुकेश तनेजा शिंदा सिंह विमल सहोत्रा सहित सभी योवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी इच्छा से रक्त दान भी किया 
ट्रक ने बाइक को कुचला ,चालक की मौत,फरार ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज 
MANDI DABWALI ---मंडी डबवाली के नेशनल हाइवे पर स्थित जल घर के आगे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि लोगों ने मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस गिरफ्त में लाना चाहा तो दिया लेकिन वो अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया लेकिन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है
पुलिस ने बताया की यह ट्रक का चालक यु पी के मैनपुरी के रहने वाला है चालक का नाम कमलेश है ,यह काफी तेज गति से जा रहा था और उसने बाइक को कुचल दिया और मृतक के ऊपर से गुजर गया
  मृतक की पहचान गांव डबवाली निवासी 25 वर्षीय मिस्त्री मनमिंद्र सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह के तौर पर हुई है। उसकी बठिंडा रोड पर वर्कशॉप है और काम पूरा होने पर रात्रि को घर लौट रहा था।
   हादसे में घायल को जनसहारा एंबुलेंस में सामान्य अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार शुरू करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी
वहीँ जाँच अधिकारी राजेंदर ने बताया की हमने ट्रक चालक के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया और ट्रक चालक का पता भी मालूम हो चूका है जल्द ही गिरफ़तार कर लिया जायेगा
वहीँ पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शव को डबवाली के सामान्य अस्पताल  पोस्टमार्टम करवा इत्फाकिया मौत का मामला दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया है