Tuesday 17 September 2013


खारे एवं गन्दे पानी की पूर्ति से सा खेड़ा के लोग परेशान ,प्रशासन मौन


एंकर रीड -
मंडी डबवाली के चौटाला रोड पर स्तिथ गांव आसाखेरा के जल घर से गन्दे और खारे पानी की सप्लाई से लोगो का जीना मुहा हो गया है जानकारी के मुताबिक पिछले 5 सालों से इन लोगो यही खड़ा और बीना फिल्टर किया हुआ पानी पीने को मजबूर होना पड़ हा है जिसके चलते गांव में तरह की बिमरिया फैलने का खतरा पैदा हो या है पिछले कई सालों से हो रहे गन्दे पानी आपूर्ति से लोग परेशान है। बार बार शिकायत करने पर भी जनस्वास्थ्य विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

यह के तमाम नागिरक पानी की समस्या से परेशान हैं। जलकल विभाग द्वारा लम्बे समय से उन्हें गन्दे पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई सालों से उनके घरों में गन्दे पानी की आपूर्ति की गई तो उनका सब्र जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने विभाग को तला दी लेकिन कोई हल नहीं हुआ महज कोरा आश्वासन ही मिला
नागिरकों का कहना है कि इसकी शिकायत जिंम्मेदार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं जब गांव के सरपंच से बात की गयी तो उन्होने भी कोइ संतोष जनक जवाब नहीं दिया बल्कि यही कहा कि वो जल्द ही इस समस्या का हल करवा देंगे
इसके बाद जब  इस संबंध में जल घर विभाग के सुपरिवाईजर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संभव है कि पाइप में कहीं लीकेज हो,जिंससे गंदा पानी उसके रास्ते चला जा रहा हो। इसकी जांच कराकर उसे जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। और रही बात सफाई की वो 15 दिनो में ठीक करवा देंगे

Saturday 7 September 2013

 आखिर क्यो युवा वर्ग हुआ अपराध का शिकार
 क्या हमारी सोच में कहीं खोट है ?

देश का भविष्य माने जाने वाला युवा वर्ग आज अपराध के दलदल में धंसता जा रहा है। आज बहुत कम युवाओं में भाग्य व कर्म के भरोसे रहने का स्वभाव पाया जाता है। अब युवाओं में न तो संस्कार है और न ही सहनशीलता। धन ही सब कुछ हो गया है। धन ही स्टेटस सिंबल बन गया है। आज का युवा वर्ग ढेर सारी भौतिक सुख-सुविधाओं के बीच जीवन व्यतीत करने का आदी हो चुका है और वह इससे भी ज्यादा भौतिक सुख-सुविधाएं हासिल करने की अंधी दौड में शामिल है। अपने लक्ष्य को पाने एवं शिखर पर पहुंचने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने आतुर रहता है। उद्दंडता, उच्छृंखलता और अनुशासनहीनता आज बिल्कुल सामान्य हो गई है। शराब-सिगरेट पीना, मादक दवाएं लेना, गुप-चुप सैर सपाटा, अचानक स्कूल से गायब हो जाना, साइबर कैफे जाना आम बात हो गयी है। साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, आधुनिक संस्कृति, मनोवैज्ञानिक एवं पारिवारिक कारक भी ऐसे हैं जो अपराध की ओर उन्मुख करते हैं। नैतिकता का स्तर नीचे गिरता जा रहा है । अपराध पारिवारिक गरीबी और बेरोजगारी के कारण भी होते हैं। आज का युवा पीढ़ी शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है क्योकि आज नौकरी के लिए शिक्षा और योग्यता से कहीं ज्यादा रिश्वत और सिफारिश को अहमियत दी जाती है। ऐसी स्थिति में जब शिक्षित व योग्य युवा अपने सामने अयोग्य उम्मीदवारो को नौकरी प्राप्त करते देखते हैं तो उनमें आक्रोश जन्म लेता है। जो आए दिन सडको पर हिंसक प्रवृत्तियो के रूप में दिखाई देती है। युवाओं के अपराधी होने में एक और बडा कारण है, उनके परिवार का पद व धन, जिनका युवा पीढी सरेआम दुरुपयोग करके कानून का उल्लंघन करती नजर आती है
कालुआना माइनर में मिला वृद्ध का शव ..............

गांव मुन्नावाली के रकबे से बहने वाली कालुआना माइनर में गुरुवार को वृद्ध का गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है और गोरीवाला पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पहचान के लिए सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है जबकि शव पूरी तरह नग्नावस्था में है

शव एक पखवाड़ा पुराना होने से आशंका है कि वह पंजाब से बहकर आया होगा। इस बारे में पंजाब पुलिस व आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है ताकि शव की शिनाख्त हो सके।
जिससे पहचान हो पाना मुश्किल है।

Friday 6 September 2013

कलश यात्रा कर श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ
gurvinder pannu
मंडी डबवाली के गांव बिज्जुवाली स्थित राधा कृष्ण मंदिर  राधा कृष्ण गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई।कथा से पूर्व 101 महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में कलशयात्रा निकाली । कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के बाद मंदिर में भागवत कथा प्रारम्भ हो गयी। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।