Saturday 31 January 2015

डबवाली के गंगा में मची गणतंत्र दिवस की धूम,
 हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


MANDI DABWALI 
देश 65वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मना रहा है. गणतंत्र दिवस की परंपरागत परेड मंडी डबवाली के गाँव गंगा में निकली जिसमे सुरजीत सिंह मान ने तिरंगा फहराने की रस्म अदा की और परेड की सलामी ली , अपनी  टीम की ओर से पुरे डबवाली वासियों और  देशवासियों को भारत पर्व कीबधाई दी  हर वर्ष 26 जनवरी एक ऐसा दिन है जब प्रत्‍येक भारतीय के मन में देश भक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्‍नेह भर उठता है। ऐसी अनेक महत्‍वपूर्ण स्‍मृतियां हैं जो इस दिन के साथ जुड़ी हुई है
डबवाली के गाँव गंगा में कई स्कूलों ने सामूहिक तौर पर इकठे होकर गणतन्त्र दिवस के आयोजन पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, डबवाली आंचल के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है जिसमे पहली बार कई गाँवो के सरपंचो को आमंत्रित कर ग्रामीण इतिहास में एक साथ गणतन्त्र दिवस को मनाया गया, जिसमे सभी गाँवो के हजारो लोगो ने इस कार्यक्रम में शिरकत की वहीँ बच्चों ने देशभग्ति से ओतप्रोत कर देने वाली प्रतुतियों से सभी को दिल जीत लिया और इसमें स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओ कोरियोग्राफी से बेटी पढाओ का सन्देश दिया गया, वहीँ इस कार्यक्रम में करीब 1200 बच्चों ने हिस्सा लिया
 इस अवसर पर विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीइओ संत कुमार ने शिरकत की और करीब 10 स्कूलों के बच्चिन ने अपने अपने कार्यक्रम के जरिये समय बांधा और सभी  का दिल जीता इस कार्यक्रम में खास तौर पर बेटी बचाओ अभियान को भी बढ़ावा देते हुए बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए
इस अवसर पर प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने कहा की आज का दिन देश का सविधान का लागू हुआ था जिसे गणतंत्र दिवस के रूप मनाया जाता है  देश की आजादी में जिन स्वंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपना योगदान  दिया था हम उन शहीदों को भी नमन करते है जिनकी कुर्बानियों के चलते हम आज आजाद देश में साँस ले रहे है
वहीँ इस मौके पर स्कूल मैनेजमैट कमिटी के प्रधान तरसेम सिंह ने बताया की गंगा गाँव के इतिहास में यह कार्यक्रम पहली बार हुआ है जोकि वाक्य ही हम सब लोगो के लिए गर्व की बात है
क्या आप जानते है.....?
*. नया पेन देने पर 97% लोग अपना खुद का नाम लिखते हैं।
*. एक सामान्य मनुष्य की आँखें 200 अंश की चौड़ाई तक
देख सकती हैं।
*. पका हुआ तरबूज कच्चे तरबूज
की अपेक्षा खोखला होता है।
... *. लगभग छः माह की उम्र होनेतक रोने
परभी बच्चों की आँख से आँसू नहीं निकलते।
*. अपेक्षाकृत गरम पानी से सिंचाई किए जाने वाले पौधे
ठण्डे पानी से सिंचाई किए जाने वाले
पौधों की अपेक्षा तेजी से बढ़ते हैं
*. एक घंटे तक हेडफोन लगाए रहने पर कान के अंदर
बैक्टीरिया 700 गुना बढ़ जाते हैं
*. उम्र बढ़ने के साथ मनुष्य के कान और नाक के आकार में
वृद्धि होती है किन्तु आँखें जन्म से मृत्यु तक एकही आकार
की रहती हैं।
*. उँगलियों के निशान जैसे ही प्रत्येकव्यक्तिके जीभ के
निशान भी अलग-अलग होते हैं
*. स्वीडन में एक ऐसा होटल है जो पूर्णतया बर्फ का बनाहै,
प्रतिवर्ष इसका पुनर्निर्माण किया जाता है।
*. उँगलियाँ तोड़ने पर जो आवाज सुनाई देती है वह वास्तव में
नाइट्रोजन बबल्स के बर्स्ट होने की आवाज होती है।
☞ छछूंदर एक रात में लगभग 300 फीट की दूरी तक खोद सकती है
☞ एक आदमी साल भर में औसतन 1460 सपने देखता है
☞ कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है।
दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है।

☞ गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है

☞ ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचाती हैं

☞ बिजली की कुर्सी का आविष्कार एक दंत चिकित्सक ने किया था।
☞ बिल्ली की पेशाब अंधेरे में चमकती है।
☞ सूर्य, धरती से 330,330 गुना बड़ा है
☞ हर साल लगभग 2500 बांए हाथ से काम करने वाले लोग, उन वस्तुओं व उपकरणों का उपयोग करने से मारे जाते हैं जिन्हें दांए हाथ से काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है
☞ किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा-आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता
☞ दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेले अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं
☞ एक वायलिन बनाने में लकड़ी के 70 विभिन्न आकार के टुकड़े लगते हैं
☞ आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जाने वाले तापमान से पांच गुना ज्यादा होता है
☞ जब कांच टूटता है तो इसके टुकड़े 3000 मील प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं।
☞ यदि कभी आप आइसलैण्ड जाएं तो वहां कभी भी रेस्त्रां में बैरे को टिप न दें।
ऐसा करना वहां अपमान समझा जाता है।
☞ लास वेगास के जुआघरों में घड़ियां नहीं होतीं
☞ मनुष्य के शरीर में हर सेकेण्ड 15 मिलियन लाल रक्त कणिकाएं पैदा होतीं हैं और मरती हैं।
☞ अपनी गुफा से निकलते समय, चमगादड़ हमेशा बाईं तरफ को ही मुड़ते हैं.
☞ जिराफ की जीभ इतनी लंबी होती है कि वह अपने कान साफ़ कर सकता है
☞ जापान के शहर टोकियो में, 50 मिनट से कम दूरी वाली यात्रा के लिए एक साइकिल कार से ज्यादा तेज मानी जाती है।
बीजेपी नेता की दादागिरी,खंड कृषि अधिकारी को फोन पर दी धमकी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवकुमार शर्मा पर आरोप 
मंडी डबवाली -----
बीजेपी सरकार के आते ही आम लोगो को रहत मिली थी इस सरकार में कम से कम न्याय जरुर मिलेगा लेकिन डबवाली में बीजेपी के जीत से काफी दूर रहे विधायक देव कुमार शर्मा ने अपनी सरकार होने का बल दिखाना शुरू भी कर दिया है यहाँ तक गलत काम के पीछे भी दादा गिरी का रोल देना शुरू कर दिया है 
एक तरफ जहाँ प्रदेश भर में यूरिया खाद को लेकर किसानो को परेशानी झेलनी पड़ रही है तो दूसरी और खाद की कालाबाजारी बंद होने का नाम नहीं ले रही बल्कि बीजेपी खुद इसको बढ़ावा दे रही है 
ऐसा ही मामला सामने आया है डबवाली से जहाँ बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवकुमार शर्मा पर कृषि अधिकारी को फोन कर धमकी देने व् अपनी सरकार का बल दिखाने के आरोप है 
  
दरअसल अनाज मंडी में मंगलवार को भरपूर खाद आने के बाद भी किसानों को परेशानी हुई। वहीं शाम को दुकानदार का स्टॉक कृषि अधिकारी के बंद किए जाने के बाद मनमर्जी से बिल काटे जाने का मामला सामने आने पर अधिकारियों ने उसकी रसीद बुक जब्त कर ली।
 इस पर कार्रवाई से खफा भाजपा नेता ने कृषि अधिकारी को फोन कर तुरंत बुक वापस करने की बात करते हुए धमकियां दी। इससे कृषि अधिकारी ने मामले की रिकॉर्डिंग डीडीए व एसडीएम को सुनाकर कार्रवाई किए जाने की गुहार की है।
 खंड कृषि अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार को मंडी में कुल 52 हजार बैग खाद आई। जिसे कृषि अधिकारियों की देखरेख में प्रत्येक किसान को राशन कार्ड के आधार पर प्रति व्यक्ति 10 बैग खाद बटवाया गया। इसमें दोपहर बाद मंडी की दुकान नंबर 65 मैसर्ज अशोक कुमार राकेश कुमार की सेल क्लॉज कर दी। 
इसके बाद वे सभी दुकानों पर किसानों की कतारों व बिक्री रिकॉर्ड की जांच कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि दुकान पर फर्जी तरीके रसीदे काटी जा रही है। इस पर उन्होंने दुकान पर पहुंचकर जवाब तलब किया। दुकानदार की सेल बुक में 220 बैग की रसीदें कटी मिली। जिसमें दो बिल बुक में ही पाए गए। इससे नियमविरुद्ध सेल व फर्जीवाडे़ की आशंका में उन्होंने रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया। 
बीएओ ने बताया कि देवकुमार शर्मा ने उन्हें तुरंत रसीद बुक वापिस करने व आइंदा किसी पर कार्रवाई नहीं करने की धमकी दी। साथ ही कहा कि अगर काम करना है तो हमारी सरकार में हमारे हिसाब से चलना होगा और धमकी दी कि ऐसा नहीं किया तो आपको बंदा बना देंगे। इस पर उन्होंने तुरंत डीडीए डॉ. वजीर सिंह व एसडीएम संजय राय को फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सुनाकर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार की।
 वहीँ जब बीजेपी नेता देव कुमार शर्मा से बात करनी चाही तो उन्होंने ने बोला मै अभी मीटिंग में व्यस्त हु 
अब यह देखना होगा की इस दबंगई नेता पर पर क्या कार्रवाही होती है