Tuesday 19 November 2013

राजपुरा में डेंगू और मलेरिया का कहर ,लोगो में छाया खौफ
GURVINDER &CHARANJEET
***डेंगू से 1 महिला की मौत
***अभी भी कई लोग डेंगू और बुखार की चपेट में
***गाँव में नही हुई फोगिंग ,मौन हुआ स्वास्थ्य विभाग
मंडी डबवाली --
एक तरफ जहा पर स्वास्थ्य विभाग स्वस्थ सेहत के नाम पर बड़े बड़े दावे पेश करता है वहीँ एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है लोगा का गुस्सा स्वास्थ्य विभाग पर फुट रहा है
वायस ओवर---1
ऐसा ही कुछ मामला है मंडी डबवाली के गाँव राजपुरा का जहा पर डेंगू  और मलेरिया बुखार ने अपने पांव पसार लिए है लगभग पुरे गाँव को अपनी चपेट में लिया है यहाँ तक की कुछ दिन पहले इस गाँव में डेंगू से पीड़ित महिला की मौत भी हो चुकी है इसके इलावा अभी भी पुरे गाँव में लगभग हर परिवार से लोग बुखार से ग्रस्त है तथा कईयों का डेंगू पोजिटिव पाया गया है
वायस ओवर---01
आपको बता दे की अभी इस गाँव के 5 मरीजो का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है जो की डेंगू से पीड़ित है जहा पर उनको हजारो रुपये खर्च करने पड  रहे है वहीँ हालात ऐसे है की पुरे गाँव में ही 50 फीसदी लोग मलेरिया से पीड़ित है हर घर में 2-2 सदस्य बीमार है |ऐसे समय में लोगो को स्वास्थ्य विभाग पर निर्भर होकर निजी अस्पतालों का सहारा लेना पर रहा है ,ज्यादातर लोग सिरसा और बठिंडा के अस्पतालों में दाखिल है
वायस ओवर---2
वहीँ लोगो ने स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए कहा की उनकी अभी तक किसी भी टला अधिकारी ने सुध नही ली है सिर्क एक ही दिन महिला की मौत के बाद 4 लोगो का स्टाफ आया और कागज कार्रवाही कर चलते बने,गाँव वालो का गुस्सा है अभी तक किसी स्वास्थ्य अधिकारी ने उनकी सुध नही ली है
वायस ओवर---3
हैरानी की बात तो यह है की इस गाँव में अभी तक कोई भी फोगिंग नही की गयी है न ही कोई पानी के सैम्पल लिए गए है
गाँव की अधिक्तर गलियों में पानी जमा होने के कारण  और जगह जगह पर गंदगी के ढेर होने की वजह से मच्छर प्रयाप्त मात्रा में मौजूद है वहीँ गाँव वालो का आरोप है की उनके गाँव पानी लीकेज की समस्या भी व्यापक स्तर पर है जिस पर जन स्वास्थ्य विभाग का कोई ध्यान नही है ,बार -2 कहने पर भी उनको दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है        
वायस ओवर---4
वहीँ जब इस विषय में सरपंच बलजिंदर कौर से बात की गयी तो उन्होंने कहा की हमने गाँव में सफाई की है और दवाई का छिड़काव भी किया है सच तो यह है की गाँव में साफ़ सफाई को लेकर कोई भी कदम नही उठाया गया बल्कि अभी तक उन्होंने विभाग को सूचित भी नही किया और ना ही कोई फोगिंग की है
वायस ओवर---5 
ऐसे में डेंगू से सताये लोगो ने पर्शासन से गुहार लगायी है की जल्द ही उनके गाँव में स्वास्थ्य विभाग पहुंचे और लोगो का दर दूर हो तथा उचित चैकअप भी हो ,लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य महकमे की तरफ से डेंगू और मलेरिया को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

वायस ओवर---6
 वहीँ जब डबवाली के एस एम् ओ एम् के भादू से बात की गयी तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ़ मना कर दिया और यह कहा की सी एम् ओ ने हमें कुछ भी मीडिया के सामने बोलने से मना  किया हुआ है हमें जानकारी नही|

Thursday 14 November 2013

बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
gurvinder pannu\charanjeet
मंडी डबवाली के गांव मुन्नावाली के राजकीय उच्च विद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा बच्चों के चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा ममता ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान संदीप, ने प्राप्त किया
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं इस दौरान हरियाणा ग्रामीण बैंक बिज्जूवाली के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों बैंक में खाता खुलवाने, पैसे के लेनदेन, ड्राफ्ट भरना व एफडी करवाने से होने वाले फायदों से अवगत करवाया। बैंक प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
 इस मौके पर मुख्याध्यापक रामकुमार ने बच्चों को चाचा नेहरु के बारे में बताया और जी लगन से पढाई करने की बात कही और सभी को हार्दिक बधाई दी