Monday 5 February 2018

प्रशासन की लापरवाही के चलते एक वर्ष में भी नहीं बन पाया कॉलोनी रोड

कालोनी रोड का तीसरे चरण का निर्माण कार्य अटका, परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम 

मंडी डबवाली---
कॉॅलोनी रोड पर तीसरे चरण का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू नहीं किए जाने से गुस्साए दुकानदारों ने सोमवार को सड़क पर जाम लगा कर रोष जताया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर पार्षद रमेश बागड़ी, लवली मेहता व टेकचंद छाबड़ा के नेतृत्व में धरना दिया। सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रमेश बागड़ी व लवली मेहता ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा एक करीब वर्ष पूर्व कॉलोनी रोड का नवनिर्माण करवाने के लिए टैंडर अलाट किए थे। पहले चरण में कन्हैया चौक से लेकर मेहता स्ट्रीट तक व दूसरे चरण में पीएनबी से कन्हैया चौक तक अत्यंत धीमी गति से सड़क बनाई गई। मेहता स्ट्रीट से लेकर चौटाला रोड तक निर्माण किया जाना शेष है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को तोड़ने से जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं और सड़क बेहद खस्ता हाल हो चुकी है। इस रोड से आवागमन संभव नहीं है और इस चक्कर में वाहन चालक हादसों का शिकार भी होते हैं। 
दुकानदार सतीश कुमार, बाला राम, जतिन कुमार, प्रवेश सिंगला, कुलदीप, गगन वधवा, गौरव बांसल, अजय कुमार बांसल, सचिन व अन्य ने कहा कि रोड खस्ता हाल होने से उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। करीब वर्ष से दुकानदार मंदी की मार झेल रहा है ऊपर से काॅलोनी रोड की खस्ता हालत के चलते खरीद करने आए लोग इस सड़क पर आने से कतराते हैं। एक तरफ तो भाजपा सरकार व्यापारी हितैषी होने का दम भरती है दूसरी और व्यापारियों को अपनी मांगें मनवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। दुकानदार पलायन करने को मजबूर हो चुके हैं। बाद में डीएसपी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे व उन्‍होंने दुकानदारों से बात की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे एसडीएम से मिल कर अपनी बात रखें। इस पर दुकानदारों ने कहा कि वह एसडीएम से नहीं मिलने जाएंगे क्योंकि जब से एसडीएम मैडम ने शहर का कार्यभार संभाला है तब से लेकर आज तक उन्होंने शहर की सुध तक नहीं ली। दुकानदारों के तेवर देखते हुए डीएसपी किशोरी लाल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द ही सड़क का निर्माण करवाने के आश्वासन के बाद ही दुकानदारों ने जाम खोल दिया। 
दुकानदारों ने एसडीएम से मिलने से किया इंकार डबवाली। कॉलोनी रोड पर जाम लगाकर बैठे रमेश बागड़ी, लवली व अन्य दुकानकारों से बात करते डीएसपी किशोरी लाल 
स्ट्रीट लाइट तक ठीक नहीं करवा सकते पार्षद पूर्व नप प्रधान टेक चंद छाबड़ा व पार्षद रमेश बागड़ी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने शायद डबवाली शहर को अपने नक्शे से बाहर कर रखा है। किसी नगर पार्षदों के पास तो इतनी पावर भी नहीं है कि वह शहर की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी ठीक करवा सके क्योंकि सरकार ने लाइट ठीक करवाने का जिम्मा भी अपने पास रख लिया है।