Tuesday 4 August 2015

पन्नीवाला मोरिकां में बरसाती पानी से जोहड़ में कटाव, खाली कराने की मांग 
  

गांव के तीनों जोहड़ हुए ओवरफ्लो, ग्रामीणों ने जताया रोष गांवपन्नीवाला मोरिकां में बारिश के बाद गांव के तीनों पंचायती जोहड़ ओवरफ्लो हो गए हैं। जिससे जेाहड़ के साथ सड़कों तक कटाव हो जाने से इससे गुजरने वाले वाहनों के पलटने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के नेतृत्व में एकजुट होकर विरोध जताया और पंचायती राज विभाग से जोहड़ खाली कराए जाने की मांग की।
पूर्व सरपंच नगेंद्र सिंह, जलौर सिंह, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, हरबंस सिंह, जोगेंद्र सिंह उपसरपंच, मलकीत सिंह, बाघ सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरराज सिंह बताया कि गुरुद्वारा के सामने, देसू रोड किनारे और फ्लड रोड किनारे पंचायती जोहड़ बने हुए हैं। पिछले दिनों से हो रही बारिश से सभी ओवरफ्लो हो गए हैं। तीनों जोहड़ों के पास लगती सड़कों में आधी दूर तक कटाव हो चुका है। इन रोड से गुजरने वाले वाहनों के सड़क धंसने की स्थिति में पलटने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पहले राजकीय स्कूल के सामने ओवरफ्लो जोहड़ में डूबने से छात्र की मौत भी हो चुकी है। इससे पिछले 4 सालों से खाली नहीं किए गए इन जोहड़ों में आेर बारिश होने पर किसी के डूबने का डर भी बना हुआ है जबकि इनके आसपास के मकानों में पानी चले जाने से दीवारों में दरारें भी रही है। इससे कई लोगों के मकान गिरने की स्थिति में है। जिससे सोमवार को सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर जलभराव के करने बावजूद सुध नहीं लिए जाने पर रोष जाहिर किया। इसके लिए सभी ग्रामीण एसडीएम को मिलकर भी समस्या बताएंगे।