Tuesday 21 January 2014

 दी रेवन्यू पटवार एंव कानूनगो एसोसिएशन हड़ताल पर, मांगे नहीं मानी तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

मंडी डबवाली में  दी रेवन्यू पटवार एंव कानूनगो एसोसिएशन, हरियाणा ने  हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 72 घटे की राज्यव्यापी हड़ताल में हरियाणा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार उनके साथ वायदा खिलाफी  कर रही है |
वहीँ सारा दिन कर्मचारियों ने काम काज बंद रखा और लगतार नारेबाजी की और सरकार से आग्रह किया कि उनकी सभी जायज मांगे मानी जानी चाहिए
आपको बता दे की इससे पहले भी 13,14  नवम्बर 2013 को राज्यव्यापी हड़ताल व् 22 दिसम्बर को हल्ला बोल रैली के बावजूद भी सरकार ने उनकी मांगे नही मानी थी 
डबवाली पटवारी संघ के प्रधान जसवंत ने बताया की सरकार इन कर्मचारियों को नियमित करने की कोई नीति नही बना रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब के सामान वेतन मान दिया जाएं,और नायब तहसीलदार की शर्त को ख़तम किया जाये,ए सी पी 
वहीँ  उनका कहना है की यदि हुड्डा सर्कार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेगे और वो अपना हक़ लेकर रहेगे
सड़क हादसे में बाईक और कार की टक्कर में 1 की दर्दनाक मौत
MANDI DABWALI
मंडी डबवाली नेशनल हाइवे पर गांव नीलांवाली के पास सोमवार रात्रि 10 बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। मृतक की पहचान गांव सांवतखेड़ा निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र कान्हाराम के तौर पर हुई है
       परिजनों ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर गांव खुइयांमलकाना से सांवतखेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान नीलांवाली नाके के पास सामने से आ रही मारूति कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सहित सड़क पर गिरे और गंभीर तौर पर चोटिल हो गए। बाद में पीछे से आ रहे कार चालक  ने उन्हें संभाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
 हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रदीप अचेत हो गया। बाद में अस्पताल में उसे होश आ गया। वहीं तीसरे युवक  की स्थिति गंभीर है। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
वहीँ पुलिस ने परिजनों के बयानों के अनुसार आरोपी कार चालक पर पर्चा दर्ज कर फरार चालक की तलश शुरू कर दी है और शव को डबवाली के सामान्य अस्पताल  पोस्टमार्टम करवा इत्फाकिया मौत का मामला दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया है