Saturday 13 December 2014

70 साल की उम्र,  हाथ में 7 फीट की झाड़ू, सुबह के 8 बजते ही सडको पर दिखाई देता है झाड़ू वाले बुजुर्ग , लोगो के उठने से पहले ही मुहल्ला चका चक
स्वच्छ अभियान में समर्पित किया पूरा जीवन, नरेंद्र मोदी का सपना करुगा पूरा----वियोगी हरी शर्मा 
मंडी डबवाली -----
एंकर रीड------ कहते है जब कुछ कर गुजरने करने जज्बा हो तो फिर उम्र या रुतबा मायने नहीं रखता बल्कि इरादे फोलादी होने चाहिए एसी ही मिसाल पूरी पैदा की ही पूरी दुनियां के लिए मंडी डबवाली के 70 साल की उम्र के बुजुर्ग वियोगी हरी शर्मा ने 
चाहे बताने या सुनने में यकीन न हो रहा हो लेकिन यह एक ऐसा सच है जो आज आपकी मानसिकता को सचमुच बदल देगा ओर आपको ले जायेगा जागरूकता की ओर 
जी हां जिस शख्श का हम जिक्र कर रहे है वो किसी और शहर या कोई अजनबी नहीं बल्कि डबवाली के स्वंत्रता सैनानी परिवार से पले वियोगी हरी शर्मा है, जोकि रिटायर्ड ऑफिसर है ओर पिछले कई सालो से योग करवाने की क्लासे भी लगा रहे ओर मोदी सरकार के सफाई अभियान की मुहीम के बाद वे इसी में कूद पड़े है  

वहीँ वियोगी हरी शर्मा जब किसी भी दुकानदार या रेहड़ी वाले के सामने से जब झाड़ू निकालते है तो उन्हें आगे से स्वंय भी सफाई रखने के लिए प्रेरित भी करते हैउन्हें सडको पर झाड़ू लगाता देख बाहर से आने जाने वाले लोग हैरत में पड़ जाते है यह सफाई कर्मचारी या फिर कोई फरिश्ता है बस मुह से एक ही बात निकलती है की बाबा जी मई भी आपके साथ जुड़ना चाहता हु ,,,,,,ओर अब तक वो 100 से भी ज्यादा लोगो को इस मुहीम में जोड़ चुके है 
 हर शाम ये फेसबुक पर दुसरे दिन के डे प्लान भी अपलोड करते है की कल का सफाई अभियान किन किन स्थानों से शुरू होगा ठीक वैसा ही सुबह के 8 बजते ही सडको पर हाथ में अपना झाड़ू लिए मन में नयी उमंग के साथ झाड़ू लगाने लगते है

जब यह 70 वर्षीय बुजुर्ग हाथ में 7 फीट की झाड़ू लिए हर रोज शहर के कोने कोने में सफाई करता है तो हर किसी को देख कर हैरानी भी होती है की यह उम्र झाड़ू उठाने की नहीं बल्कि आराम करने की है लेकिन यह शख्श सुबह से लेकर शाम तक हर रोज सफाई करता है न रुकने का नाम न थकने का इरादा बस एक ही निशाना अगले 1 साल में डबवाली को सम्पूर्ण हरियाणा में पहले स्थान पर स्वच्छ घोषित करवाना है
ऐसे में अब डबवाली में 60 फीसदी से भी ज्यादा सफाई का अभियान सम्पूर्ण हो चूका है ओर शहर में बदलाव भी हो चूका है हर कोई पहली बार डबवाली में पहुँच कर यही महसूस करता है की शायद मै चंडीगढ़ के सेक्टर में हु 

वहीँ लोगो का मानना है की मोदी सरकार को उन्हें खुद अपने पास बुलाकर सम्मानित करना चाहिए और हौंसला दिया जाना चाहिए पूरा देश उनसे प्ररेणा ले,  जब हमने आम लोगो से उनके बार में जिक्र किया तो सभी उनके प्रति आतुर थे सभी ने अपना प्रेणना स्त्रोत माना 

वहीँ वियोगी शर्मा की माने तो वे बाबा रामदेव ओर पीएम नरेंद्र मोदी व् मनोहर लाल खट्टर के दीवाने है और उन्होंने अपना पूरा जीवन आखरी साँस तक सफाई अभियान में समर्पित कर दिया है ऐसे में उनकी सोच को हमारा भी सलाम है ओर उनके जज्बे की कद्र होनी भी चाहिए 

ऐसे में यह तो तय है की अब बहुत जल्द लोगो की मानसिकता में बदलाव और जागरूकता के साथ यह जनून जरुर पैदा हो गया है की अब स्वच्छ भारत को बनाना है और स्वच्छता को घर घर तक पहुँचाना है