डबवाली के वार्ड नंबर 9 में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी
जोड़े की जहर निगलने से मौत, सिटी थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी
mandi dabwali --=-=-=
शहर के वार्ड नं.9 मे शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक व् उसके पड़ोस में
रहने वाली एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को गंभीर हालत मे
परिजन डबवाली सामान्य अस्पताल ले गए जहा युवक मलकीत पुत्र सतपाल ने दम तोड़
दिया जबकि युवती को गंभीर हालात में देखते हुए सिरसा रेफर किया गया, वहीँ
मृतक के भाई सोनू ने बताया की आज मेरे साथ ही काम पर गया था लेकिन तब्बियत
खराब होने की बात कहकर घर लौट आया था और महिला भी हमारे पडौस में ही रहती
है लेकिन हमें पता नहीं है की नके बीच में क्या सम्बन्ध थे । इस बारे मे
डबवाली सिविल अस्पताल के चिकित्सक · डा.मंगला ने बताया ·कि युवती को
गंभीर हालत मे अस्पताल लाया गया था। चूंकि युवक ने ज्यादा मात्रा मे जहर
का सेवन किया था
mandi dabwali --=-=-=
